रुद्रपुर. सस्तागल्ला विक्रेताओं द्वारा दुकान पर भीड़ लगाने पर जिलाधिकारी ने कानूनी कार्रवाई की है. दुकानों पर भीड़ से बचने के लिए विक्रेता अब घर-घर जा कर राशन पहुंचायेंगे. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने जनपद के सस्ता गल्ला विक्रेताओं को समय-समय पर निर्देशित किया जा रहा है कि सस्ता गल्ला विक्रेता खाद्यान्न का वितरण दुकान से न करते हुए उपभोक्ताओ के घर-घर खाद्यान्न पहुंचाना सुनिश्चित करें.
सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुकानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक भीड. न होने पाये. जिलाधिकारी ने बताया उनके संज्ञान में आया है कि कतिपय सस्ता गल्ला विक्रेताओं द्वारा इन आदेशों का अनुपालन नहीं किया गया, जिससे संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों को पूर्ण करने मे अनावश्यक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. जिलाधिकारी ने अजय गुप्ता सस्ता गल्ला विक्रेता केलाखेडा, नवीजान सस्ता गल्ला विक्रेता मसीत विकासखण्ड गदरपुर द्वारा निर्देशों के अनुपालन मे ढिलाई बरते जाने के कारण दुकान के अनुज्ञप्ति पत्र को निरस्त करने के साथ ही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्यवाही प्रस्तावित की है.