अल्मोड़ा. भिकियासैंण तहसील से सात किमी दूर दुगोलीबाग के समीप रामगंगा नदी में डूबने से 3 युवकों की हुई मौत हो गई है. यह हादसा आज दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास हुआ. यह तीनों युवक नहाते समय गहरे पानी में उतर गए और फिर नदी के तेज भंवर में फंस कर वहीं डूब गए. प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचाव अभियान चलाकर कर शवों को नदी से बाहर निकाला. ये तीनों मृत युवक ग्राम फलसों के बताए जा रहे हैं. तीनों मृतकों के शव राजस्व पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए.