घनसाली। पट्टी नैलचामी के ढाबसौड़ गांव के राजेश लाल पुत्र बलबीर की ओमान में मौत हो गई है। राजेश की मौत की खबर से परिवार जनों में मातम है।
25 वर्षीय राजेश घर का अकेला कमाने वाला युवा था और विदेश में नौकरी कर गांव में बीमार माँ, बेरोजगार भाई के परिवार का भरण पोषण करता था।
राजेश के रिश्तेदार शतीश शाह ने बताया कि राजेश ओमान में पिछले 4 महीने से होटल बंद होने के कारण रूम पर ही था और अचानक उसे 15 दिन पहले चक्कर की शिकायत के बाद ओमान में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राजेश पिछले 15 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए जिंदगी हार गया, वहां डॉक्टरों ने ब्रेन हेमरेज के कारण राजेश की मौत डिक्लेयर कर दी।
15 जुलाई को राजेश की मौत हुई और 19 जुलाई को राजेश की डेड बॉडी कार्गो विमान से भारत लाई गई, जहां परिवार जनों ने हरिद्वार में राजेश का अंतिम संस्कार 19 जुलाई को किया। डेडबॉडी को भारत लाने में रिश्तेदार शतीश शाह ने प्रयास किया।
राजेश के रिश्तेदार शतीश शाह ने अपने क्षेत्र के विधायक शक्तिलाल शाह जी से निवेदन किया है कि इस गरीब परिवार का एकमात्र कमाने वाला बेटा असमय चले जाने से ह्रदय रोग से बीमार माँ दीपा देवी सदमे में है और उनकी आर्थिक हालत भी बुरी तरह खराब हो गई है। इसलिए इस गरीब परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की कृपा करें।
श्रीमती दीपा का 25 वर्षीय बेटा ओमान में 4 महीने से होटल बंद होने से परेशान था और अंततः उसे ब्रेन हैमरेज होने से इस परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट गया है।