घनसाली. कोरोना संकट के बीच देश का हर नागरिक अपनी अपनी ओर से लोगों की मुश्किलें कम करने के प्रयास में लगे हैं. जहां कई समाजसेवी गरीबों को भोजन आदि की व्यवस्था में जुटे हैं, वहीं उत्तराखंड के कई शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए आधुनिक तकनीक से सेवा के लिए आगे आ रहे हैं.
इसी कड़ी में राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज धोपड़धार के प्रवक्ता श्री पूरन सिंह तोपवाल जी ने लाकडाउन के पीरियड में क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्लासेस पढ़ाने की पहल की है. श्री पूरन सिंह तोपवाल स्मार्टफोन के जरिए अपने छात्रों का सिलेबस शुरू करवा चुके हैं. श्री तोपवाल ने बताया कि हम चाहते हैं कि छात्र आजकल जहां एक तरफ लॉक डाउन से घरों में बैठे हैं, वहीं उनके पास कोई कार्य न होने से अकेलापन भी महसूस कर रहे हैं.
इसे ध्यान में रखते हुए हमने 15 अप्रैल 2020 से ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी हैं. हम चाहते हैं उत्तराखण्ड बोर्ड के विद्यार्थी चाहें वह किसी भी जनपद के किसी भी विद्यालय के छात्र हों और कक्षा 11-12 गणित विषय को पढ़ना चाहते हों तो आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से हमसे जुड़ सकते हैं एवं घर बैठकर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं. यदि किसी भी छात्र को किसी प्रकार से कोई प्रश्न समझ नहीं आता है, समझने में कोई दिक्कत आती है तो वह व्हाट्सएप्प ग्रुप अथवा कॉल के माध्यम से भी सम्पर्क कर चर्चा कर सकते हैं.
व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए सम्पर्क करें:-
7500993660 मुकुल सेमवाल छात्र
9634388920 पूरन सिंह तोपवाल प्रवक्ता गणित