नई टिहरी. जाखणीधार ब्लॉक के गडोलिया में अंग्रेजी शराब की दूसरी दुकान खोलने का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने पीपलडाली में प्रदर्शन करते हुए सरकार से शराब की दुकान का आवंटन निरस्त करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र के सामाजिक वातारण पर दुष्प्रभाव पड़ेगा.
मंगलवार को उंडोली, नंदगांव, छोलगांव, मैराब, चाह गडोलिया, स्वाडी आदि गांव के ग्रामीणों ने पीपलडाली में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार राजस्व के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नशाखोरी को बढ़ावा दे रही है. जिससे युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ते जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में भी जब यहां पर शराब की दुकान खुलने पर विरोध किया था. लेकिन अब दूसरी दुकान खोलने का कोई औचित्य नहीं है.
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गडोलिया में शराब की दुकान न खोलने की मांग की. यदि जबरन शराब की दुकान खुलवाने का प्रयास किया गया, तो ग्रामीण बेमियादी आंदोलन शुरू कर देंगे. साथ ही पहले संचालित शराब की दुकान को भी बंद करवाया जाएगा. इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट, प्रधान उंडोली राम प्रताप सेमवाल, छोलगांव त्रिलोक बिष्ट, चाह गडोलिया प्रकाश लाल, नंदगांव राकेश कुमार, स्वाडी पूजा कुमाईं, क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल भारती, कुलदीप गुनसोला, गुलाबी देवी आदि उपस्थित थे.