नई टिहरी. टिहरी गढ़वाल के ईमानदार एवं कर्मठ जिलाधिकारी श्री मंगेश घिल्डियाल जी के प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव पद पर प्रतिनियुक्ति होने पर पूर्व सैनिक व कनिष्ठ उपप्रमुख भिलंगना श्री चंद्रमोहन नौटियाल व जिला सैनिक कल्याण ब्लॉक प्रतिनिधि भिलंगना कैप्टन रघुवीर सिंह भंडारी ने उन्हें बधाई दी है.
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मंगेश घिल्डियाल को श्री चंद्रमोहन नौटियाल व कैप्टन रघुवीर सिंह भंडारी ने भिलंगना ब्लाक के समस्त पूर्व सैनिकों की तरफ से एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया. डीएम साहब को प्रधानमंत्री कार्यालय में नई नियुक्ति के लिए शुभकामनाएं देते हुए श्री नौटियाल व भंडारी जी ने निवेदन किया कि अब PMO में रहते हुए भी पिछड़े जिले टिहरी को आपके मार्गदशर्न की उम्मीद बनी रहेगी.
जिला अधिकारी श्री मंगेश घिल्डियाल जी को चंद्रमोहन नौटियाल जी व कैप्टन रघुवीर सिंह भंडारी जिला सैनिक कल्याण प्रतिनिधि ने विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित प्रथम विश्व युद्ध के वीर सैनिक गब्बर सिंह नेगी जी की तस्वीर वाला स्मृति चिन्ह दिया, जिसे प्राप्त कर जिला अधिकारी ने कहा कि टिहरी की जनता ने जो सम्मान दिया है बहुत सराहनीय है. साथ ही पूर्व सैनिकों की ओर से दी गई यह भेंट मेरे मनोबल को और भी ऊंचा करेगी. जिला अधिकारी ने सभी पूर्व सैनिकों का आभार व्यक्त किया है.