नवीमुम्बई. नवीमुम्बई में के रामलीला मैदान में आयोजित कौथिग 2020 की आठवीं यूटयूब चैनल पर सनसनी बनकर उभरी प्रियंका महर के नाम रही.
काफल फाउंडेशन प्रायोजित सांस्कृतिक संध्या में रणसिंघा बाजे तुतारि बाजे…..गीत से शुरू हुई प्रियंका महर के गीतों का सिलसिला देर रात तक श्रोताओं को झुमा दिया. गढ़वाली और कुमाऊंनी गीतों की लोकप्रिय गायिका प्रियंका महर ने मोटरों कु सेणु होइयों…. गीत गाकर खूब वाहवाही लूटी.
महज 23 साल की उम्र में करोड़ों दिलों में राज करने वाली गायिका प्रियंका ने अपने सुमुधर सुंदर गीत ऐ जी डांडी काठियों म बैठीं होली….से प्रवासियों को उत्तराखंड की याद ताजा कर भाव विभोर कर दिया. मैदान पर बड़ी संख्या में उमड़े अपने फालोवरों के बीच प्रियंका ने ऐ मेरो गोपाला मैके छोड़ केई…, तेरा मेरा बारा म चंबा बजारा…गीत से युवाओं की मुराद पूरी कर दी. प्रियंका ने चैत की चैत्वाला…, प्वां बाघ रे…, बैठ डोला मा आदि गढ़वाली व कुमाऊंनी गीतों को आधुनिक संगीत में पेश कर धमाकेदार प्रस्तुति से कौथिग में रंग जमा दिया.
दीपक महर, राहुल उपाध्याय, अभिषेक मिश्रा व आदित्य आदि ने मंच पर प्रियंका का साथ दिया. कौथिग की आठवीं में उत्तराखंड से आए गायक सौरभ मैठाणी, विनोद खंडूड़ी, गायिका दुर्गा सागर व हेमंत बुटोला ने कोटा की चीनी कु सब बजार ग्यां छन…आदि सुंदर गीतों की रंगारंग प्रस्तुति दी. वहीं पम्पी नवल ने देव जागरों से कौथिग का प्रांगण गुंजायमान बना दिया.