देहरादून। वैश्विक महामारी कोविड -19 के प्रकोप के बीच और संकट की इस घड़ी में तमाम सरकारी व गैरसरकारी संस्थाएं सरकार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत जी ने अपने विभाग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से 25 करोड़ रुपए का चेक मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस राशि का उपयोग एरिया सैनिटाइजेशन, अस्पतालों में मरीजों को आवश्यक बुनियादी ढांचे के प्राविधान, चिकित्सा उपकरण, दवाओं की खरीद और उपचार में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी ने इस सहयोग के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत जी, प्रमुख सचिव वन श्री आनंद वर्धन, सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री एसपी सुबुद्धि और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का हृदय से आभार प्रकट किया है।