घनसाली। कोविड माहमारी में भारत गैस शिवालिक गैस सर्विस लोगों को समय पर गैस सिलेंडर पहुंचाने के साथ ही राशन आदि बांट कर जरूरत मंद लोगों की मदद भी कर रही है।
लाकडाउन के दौरान बंद बाजारों के चलते जिन लोगों के राशन आदि की समस्या के कारण चूल्हे जलने मुश्किल हैं, ऐसे लोगों का भी ध्यान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सोहनलाल खंडेवाल जी के नेतृत्व में संचालित होने वाली भारत गैस शिवालिक गैस सर्विस रख रही है।
इसी कड़ी में बुधवार को शिवालिक गैस सर्विस की ओर से घनसाली विधानसभा के क्षेत्र पौखाल, मगरों कांडीखाल आदि क्षेत्रों में 110 जरूरतमंद लोगों को गैस सिलेन्डर के साथ-साथ राशन किट, सैनिटाइजर, मास्क एवं जरूरी सामान वितरित किया गया।
भारत गैस शिवालिक गैस सर्विस के संचालक सोहनलाल खंडेवाल जी जनपद टिहरी के विधानसभा क्षेत्र घनसाली के दूरस्थ इलाकों में गैस आपूर्ति के साथ लोगों की परेशानियों को कम करने में जुटे हैं।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्री खंडेवाल ने कहा कि घनसाली विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्रों से लोगों को बाजार आने का बहुत समय लगता है और बाजार के सीमित समय तक खुले रहने से दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीणों की समस्याएं और बढ़ जाती हैं, ऐसे में हम गैस के साथ साथ राशन किट, सैनिटाइजर, मास्क एवं जरूरतमंद सामान की आपूर्ति कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी दूर क्षेत्रों से फोन आते हैं कि हमारे पास गैस नहीं है उनको भारत गैस की टीम शीघ्र गैस पहुंचा रही है तथा जो लोग राशन आदि की समस्याओं से जूझ रहे हैं उनको जरूरत का सामान भी पहुंचाने की हरसम्भव कोशिश की जा रही है।
इसी सेवा के तहत घनसाली विधानसभा के भटगांव, सीता कोट, आर्स आदि क्षेत्रों में लगभग 100 लोगों को गैस आपूर्ति के साथ सैनिटाइजर, मास्क , राशन किट भी दिए गए।