पिथौरागढ़. पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अड्डे से देहरादून और गाजियाबाद में हिंडन हवाई अड्डे के बीच हवाई सेवाएं संचालित करने वाले हैरिटेज एवियेशन के एकमात्र विमान को परीक्षण के लिए भेजे जाने के कारण कल से उडानें अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दी गयीं.
मिली जानकारी के अनुसार विमान को मासिक नियमित परीक्षण के लिए भेजा गया है. डीजीसीए से मंजूरी मिलने के बाद ही इसे संचालित किया जायेगा. विमान को परीक्षण के लिए भेजे जाने के कारण इस रूट पर बुकिंग 15 जनवरी तक सीमित कर दी गयी थी और अब अगली बुकिंग डीजीसीए की मंजूरी मिलने के बाद ही शुरू की जायेंगी.