नई टिहरी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी (Government Post Graduate College New Tehri) की पांच छात्राओं को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल टिहरी गढ़वाल (Sridev Suman Uttarakhand University, Badshahithol Tehri Garhwal) के तृतीय दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा.
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रेनू नेगी द्वारा इस संबंध में अवगत करवाया गया की सत्र 2019-2020 की स्नातकोत्तर की छात्राओं में गणित विषय से कु. अंजलि, मानव विज्ञान विषय से कु. मनीषा चौहान ने विश्वविद्यालय में उच्चतम अंक प्राप्त किया है. सत्र 2020- 2021 में गृह विज्ञान विषय में कु. स्मिता, एमए अंतिम वर्ष की कु. स्मिता, वनस्पति विज्ञान विषय की कु. मानसी नेगी ने विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है.
प्राचार्य द्वारा सभी छात्राओं को शुभकामनाएँ प्रेषित की गई. एवम अवगत करवाया गया की महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सीमित संसाधनों में स्वर्ण पदक प्राप्त करना सम्पूर्ण टिहरी क्षेत्र एवं महाविद्यालय परिवार के लिए गौरवान्वित पल है.