मुंबई. कोरोना संक्रमण को मात देकर महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी (Governor of Maharashtra Shri Bhagat Singh Koshyari) जी को रविवार को चार दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि अब मैं पूरी तरह स्वस्थ हूँ, लेकिन डॉक्टर की सलाह के अनुसार एक दो दिन आराम करना पड़ेगा.
राज्यपाल श्री कोश्यारी जी ने सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया है. साथ ही एच.एन. रिलायंस अस्पताल (H.N. Reliance Hospital) के सभी डॉक्टरों- विशेष रूप से डॉ. सम्राट शाह को उचित निदान और उपचार के लिए धन्यवाद दिया है. महामहिम राज्यपाल ने डॉ. शशांक जोशी और डॉ. समीर पगड़ के अलावा रिलायंस अस्पताल परिवार की नर्सों के साथ-साथ अन्य सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया.
बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना (ShivSena Maharashtra) के मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट की बगावत के बाद मचे राजनीतिक घमासान के बीच महाराष्ट्र के राजभवन की ओर सभी की निगाहें लगी हुई थी, लेकिन अचानक राज्यपाल श्री कोश्यारी जी के कोरोना संक्रमित होने के बाद वे अस्पताल में भर्ती हो गए थे. अब दो दिन तक डाक्टरों की सलाह पर आराम करने के बाद महाराष्ट्र का राजभवन राज्य की राजनीति का मुख्य केंद्र बिंदु बनेगा. अदालती लड़ाई के साथ जहां एकनाथ शिंदे का बागी गुट राज्यपाल से मिल सकता है, वहीं राज्यपाल भी राज्य की स्थिति पर मंथन करेंगे.