घनसाली। उत्तराखंड चारधाम के पैदल मार्ग कोट भड़वाडी, बुढाकेदार विनकखाल, घुतू, पांवली काँठा त्रिजुगी नारायण, पैदल मार्ग को मोटर मार्ग जोड़ने से जुड़े विभिन्न पहलुओं को लेकर चारधाम मोटर मार्ग निर्माण संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने लोक निर्माण विभाग घनसाली के अधिशासी अभियंता से मिलकर वार्ता की।
प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता में बताया कि इस मोटर मार्ग के बन जाने से घनसाली क्षेत्र के इस दुर्गम क्षेत्र में तीर्थाटन एवं पर्यटन क्षेत्र विकसित होंने के साथ इस मोटर मार्ग बनने से केदारनाथ की दूरी भी पहले से कम हो जायेगी।
इस संबन्ध में आज चार धाम मोटर मार्ग निर्माण संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने लोक निर्माण विभाग घनसाली के अधिशासी अभियंता से वार्ता कर पत्रचार के साथ व्यापक स्तर पर वार्ता की।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुन्दर सिह कठैत, समिति के उपाध्यक्ष भजन रावत, समिति के उपाध्यक्ष गिरीश नोटियाल, समिति के उपाध्यक्ष धनपाल नेगी, राजेंद्र गुसांई, कमल नयन सेमल्टी, नरेश तिवारी, हरीश बसरियाल डॉ. नरेश समस्त समिति के पदाधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधि गण मोजूद रहे।