देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Covid infection) को रोकने को लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सचिव स्वास्थ्य श्री पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि राज्य सरकार के पास वर्तमान में 12 कोविड अस्पताल, 62 डीसीएससी और 385 कोविड केयर सेंटर काम कर रहे हैं।
साथ ही राज्य में 17 हजार के करीब अस्पतालों में बेड हैं, जबकि 5500 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, 1302 आईसीयू बेड, 774 वेंटिलेटर कोविड के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं।
हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज कैम्पस और आईडीपीएल ऋषिकेश में बनेगा अस्थायी अस्पताल
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री Tirath Singh Rawat के अनुरोध के बाद डीआरडीओ की मदद से दो अस्थायी अस्पताल बनने जा रहे हैं। कुमाऊं क्षेत्र के लिए यह अस्पताल हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज कैम्पस में बनेगा और गढ़वाल क्षेत्र के लिए अस्थाई अस्पताल आईडीपीएल ऋषिकेश में बनेगा। इन दोनों अस्थायी अस्पतालों में 500-500 बैड की क्षमता है।
सचिव श्री पाण्डेय ने बताया कि इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने हेतु कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है। आमजन 0135-2656202 और 9412029536 पर काॅल कर के कालाबाजारी शिकायत कर सकते हैं।