देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी ने चारधाम यात्रा स्थगित किये जाने को लेकर महत्वपूर्ण बात कही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है अर्थात चारधाम यात्रा में जो जनभागीदारी है वो नहीं होगी, ये एक सामयिक निर्णय है, मगर सरकार को यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि जो अति आवश्यक रिचुअल्स हैं वो यथावित, यथामुहूर्त किये जाएंगे।
उन्होंने कहा कि ये आध्यात्मिक परंपराएं हैं जो सांकेतिक तौर पर ही सही मगर जिनका निर्वहन करना आवश्यक है। हमने भी 2014 में असंभव स्थिति में भी भगवान केदारेश्वर जी के कपाट खोले थे और जो परंपराएं थी उनका निर्वहन हुआ था। भगवान इन परंपराओं को निर्विघ्न संपन्न करने में अपना आशीर्वाद उत्तराखंड के साथ रखेंगे ऐसा मुझे भरोसा है।
#Uttarakhand
#ChardhamYatra2021