देहरादून. गुरुवार को किसान भवन स्थित उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद के सौजान्य से किसान भवन प्रागंण में निर्मित आर्गेनिक मॉडल आउटलेट का उद्घाटन मा. कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी द्वारा किया गया. मा. मंत्री जी ने बताया की इस आउटलेट का उद्देश्य बोर्ड द्वारा पंजीकृत जैविक किसानों के उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाना है.
साथ ही इसी प्रकार के आउटलेटस देश के अन्य प्रदेशों में भी खोलने की योजना है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जैविक उत्पाद हमारे शरीर को पोषण देने के साथ हमारे शरीर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने भी सहायक होते हैं. अतः इस वैश्विक महामारी के समय जैविक उत्पाद हम सब के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
इसी उद्देश्य के लिए संकल्पकृत उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद प्रतिदिन प्रयासरत है. साथ ही हमारे जैविक किसानों के आय को बढ़ाने के लिए उनके उत्पादों को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाना भी परिषद की पहली प्राथमिकता है. इस अवसर पर परिषद के उपाध्यक्ष श्री सुशील चौहान, परिषद के प्रबन्ध निदेशक विनय कुमार, संयुक्त कृषि निदेशक ए. के. उपाध्याय उपस्थित थे.