रूद्रपुर. जनपद के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने आज विकास भवन सभागार में स्वरोजगार कार्यक्रम के अतंर्गत लक्ष्य हासिल करने के लिए खादी ग्रामोद्योग, समाज कल्याण, उद्योग, पर्यटन, सेवायोजन, अल्प संख्यक, उद्यान विभाग एवं लीड बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होने कहा कि योजना के अंतर्गत लंबित मामलों का निस्तारण शीघ्र करें. इस योजना में किस विभाग ने कितने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया, तीन दिन के भीतर यह जानकारी भी प्रस्तुत करने के निर्देश सीडीओ ने अधिकारियों को दिए.