जिला पंचायत सदस्य श्री रघुवीर सजवाण ने उठाई थी मांग
टिहरी. आज जनपद के प्रभारी मंत्री और राज्य के सहकारिता मंत्री श्री धनसिंह रावत ने जनपद के कार्यों की एक समीक्षा बैठक नई टिहरी में की. इस दौरान ग्याहरगांव अखोड़ी से जिला पंचायत सदस्य श्री रघुवीर सजवाण ने हुलानाखाल अखोड़ी रिंगरोड़ के कार्य का मुद्दा बैठक में प्रमुखता से उठाया.
जिस पर प्रभारी मंत्री धनसिंह रावत ने जिला पंचायत सदस्य श्री रघुवीर सजवाण जी की मांग पर हुलानाखाल-अखोड़ी रिंगरोड़ के कार्य की तत्काल जांच कराने का निर्देश जिला अधिकारी को दे दिया है. जिला अधिकारी टिहरी की अध्यक्षता में समिति रिंग रोड के कार्य की जांच करेगी.
बता दें कि हुलानाखाल-अखोड़ी रिंगरोड़ पर कई बार सड़क जगह जगह गड्ढों में तब्दील है और यहां कई बार के कार्यों के बाद भी रोड की हालत नहीं सुधरी है, जिस पर सदस्य श्री रघुवीर सजवाण ने बैठक में कड़ी नारजगी जताते हुए हुलानाखाल-अखोड़ी रिंगरोड़ की जांच की मांग की, जिस पर तत्काल जांच के आदेश प्रभारी मंत्री ने दे दिए हैं.
अखोड़ी मिनी बैंक घोटाले की होगी SIT जांच
जिला पंचायत सदस्य श्री रघुवीर सजवाण ने आज राज्य के सहकारिता मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री श्री धनसिंह रावत जी के साथ यहां आयोजित समीक्षा बैठक में मिनी बैंक गोदाधार अखोड़ी के घोटाले का मुद्दा भी प्रखरता से उठाया. जिस पर सहकारिता मंत्री श्री धनसिंह रावत ने कड़ा एक्शन लेते हुए मिनी बैंक गोदाधार के घोटाले की एसआईटी जांच बैठाने के आदेश दे दिए हैं. सहकारिता मंत्री ने कहा कि जिन ग्रामीणों का पैसा फंसा है उनके साथ न्याय होगा और जांच में जो लोग दोषी होंगे उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी.