लोकसभा में 5 भी सीट बढ़ाकर 10 करने की मांग
देहरादून. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने राज्य में नये ज़िलों के सृजन की मांग की है और साथ में यह भी कहा है कि राज्य में विधान सभाओं की संख्या 70 से बढ़ाकर 100, लोकसभा में 5 से बढ़ाकर 10 और राज्य सभा में 3 से बढ़ाकर 5 की जाय. उपाध्याय ने मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष को पत्र लिखा है और अपने पत्र में कहा है कि “विषम भौगौलिक परिस्थितियों और विकास में सर्वांगीण विकास की भावना की उपेक्षा तथा जल, जंगल, ज़मीं व पर्यावरण की रक्षा की भावना से उत्तराखंड राज्य आन्दोलन परवान चढ़ा और आज हम सबकी अदूरदर्शिता के कारण लुंज-पुंज राज्य हमारे सामने है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने लिखा कि राज्य के अस्तित्व में आये दो दशक होने जा रहे हैं. छोटे राज्यों को अस्तित्व में लाने की मुख्य भावना जन का सत्ता से सम्पर्क सुगम-सुलभ हो, समय को बचाने वाला हो और इसी भावना से 70 विधान सभा क्षेत्र बनाये गये, लेकिन उस हिसाब से हम प्रशासनिक इकाईयाँ नहीं बना पाये.
राज्य सभा में प्रदेश का कोटा 3 से बढ़ाकर 5 करने की मांग
उन्होंने कहा कि अपने प्रदेश अध्यक्षीय काल में मैंने राज्य व केंद्र सरकार को सुझाव दिया था कि जन सुविधा और जन आकांक्षाओं के अनुरूप राज्य में नयी प्रशासनिक इकाईयों अर्थात नये ज़िलों का सृजन किया जाय, विधान सभा क्षेत्रों की संख्या का विस्तार कर 100 किया जाय, लोक सभा क्षेत्रों की संख्या 5 से बढ़ाकर 10 की जाय, राज्य सभा में प्रदेश का कोटा 3 से बढ़ाकर 5 किया जाय.
उपाध्याय ने पत्र में लिखा कि इन सुझावों को स्वीकार करेंगे और पहला सुझाव जो आपके अधिकार क्षेत्र में है उसे चुनावी वर्ष आरम्भ होने से पहले राज्य में नये ज़िलों का सृजन करेंगे. 2007-12 की सरकार ने 4 नये ज़िलों के सृजन का शासनादेश किया था, जो अब तक अस्तित्व में नहीं आये हैं. बाक़ी तीन प्रस्ताव भी केंद्र को भेजे जाने चाहिए.