मुंबई. शुक्रवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल माननीय श्री भगत सिंह कोश्यारी (Governor of Maharashtra Shri Bhagat Singh Koshyari) जी के जन्मदिन पर मुंबई से लेकर उत्तराखंड तक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी के 80वें जन्मदिन पर मुंबई के राजभवन में उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे व महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे में राजभवन जाकर राज्यपाल श्री कोश्यारी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
जन्मदिन के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विधान परिषद सभापति रामराजे नाईक-निबांलकर, सांसद प्रफुल पटेल, विधायक मंगल प्रभात लोढा आदि कई गणमान्य नेताओं ने मुंबई के राजभवन में भेंट कर श्री भगत सिंह कोश्यारी जी को जन्मदिन की शुभेच्छा दी.
उत्तराखंडी सामाजिक प्रतिनिधियों ने भी की भेंट
राज्यपाल जी के जन्मदिन पर लाखों उत्तराखंडियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शुभकामनाएं दीं. मुंबई में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडी सामाजिक प्रतिनिधियों श्री महेश शर्मा (अध्यक्ष भारत विकास परिषद कोंकण प्रान्त), महेंद्र सिंह गोसाई (अध्यक्ष उत्तराखंड सेल मुंबई भाजपा), श्री राजेंद्र शर्मा (महामंत्री मुंबई उत्तराखंड सेल भाजपा), श्री दीवान सिंह (महामंत्री उत्तराखंड सेल मुंबई भाजपा), युवा उद्यमी व सामाजिक कार्यकर्ता श्री मनोज भट्ट व श्री चंद्रशेखर फूलोरिया ने राजभवन में जाकर महाराष्ट्र महामहिम राज्यपाल को बधाई दी.
उत्तरांचल मित्रमंडल ने वसई में किया वृक्षारोपण
महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के 80वें जन्मदिन के अवसर पर उत्तरांचल मित्रमंडल वसई की ओर से वसई पश्चिम के सनसिटी स्थित बद्रीनाथ परिसर में विविध स्थानों में वृक्षारोपण किया गया. इस दौरान बुधवार 80वें जन्मदिन पर वसई के सनसिटी, बद्रीनाथमंदिर परिसर व वसंत नगरी स्थित मेरू सोसायटी के अलग अलग इलाकों में 80 वृक्षों को लगाया गया. इस अवसर पर उत्तरांचल मित्रमंडल के अध्यक्ष माधवानंद भट, महेश चंद नैलवाल, होशियार दसोनी, हिरा सिंह रौथाण, मनोहर सिंह, रौथाण, गोपाल सिंह मेहरा, मोहन सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री धामी ने किया “द लीजेण्ड ऑफ कोश्यारी भगत दा” का विमोचन
उधर, उत्तराखंड में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास कार्यालय में महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी (Governor of Maharashtra Shri Bhagat Singh Koshyari) के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित पुस्तक “द लीजेण्ड ऑफ कोश्यारी भगत दा” का विमोचन किया.
मुख्यमंत्री श्री धामी ने पुस्तक के लेखक एवं प्रकाशकों को श्री भगत सिंह कोश्यारी के जन्मदिन के अवसर पर पुस्तक का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित करने के लिये आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि श्री भगत सिंह कोश्यारी जी के व्यक्तित्व का हर पहलू प्रेरणादायी है. वे सहजता की प्रतिमूर्ति हैं वे व्यक्ति के साथ मिशन हैं. राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी (Governor Shri Bhagat Singh Koshyari) वास्तव में भारतीय राजनीति के पुरोधा, जननेता, कुशल प्रशासक एवं विचारक हैं.
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उन्हें श्री भगत सिंह कोश्यारी जी के सानिध्य में रहकर सामाजिक व राजनैतिक क्षेत्र में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. श्री कोश्यारी ने सामान्य परिवेश में रहकर शिखर छूने का कार्य किया है।इस अवसर पर विधायक श्रीमती सविता कपूर, श्रीमती सरिता आर्य, श्री सुरेश गडिया, श्री मोहन सिंह बिष्ट, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, विशेष प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार के साथ ही प्रदेश एवं महाराष्ट्र से आये गणमान्य लोग उपस्थित रहे.