घनसाली। टिहरी जनपद में बूढाकेदार, नैलचामी के नौताड के जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि घुत्तू भिलंग के चक्रगांव में बादल फटने से मलेथी में भारी नुकसान हो गया है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन मकान, पशुधन और खेतों को भारी नुकसान हुआ है।
क्षेत्र से मंगलवार रात से ही सोशल मीडिया पर भारी बारिश की तस्वीरें स्थानीय लोगों द्वारा प्रसारित की जा रही थी, इससे लोग भिलंग घाटी में रातभर सतर्क थे। इसके बावजूद कुदरत की आफत आसमान से चक्रगांव में फूट पड़ी। इस आपदा के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों में भिलंगना ब्लाक की प्रमुख श्रीमती बसुमति घणाता सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंची। ब्लाक प्रमुख श्रीमती बसुमति घणाता ने घुत्तू भिलंग के ग्राम पंचायत चक्रगांव के मलेथी पहुंच कर अधिकारियों के साथ बादल फटने से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया और प्रभावितों से मुलाकात की।
स्थलीय निरीक्षण के बाद श्रीमती बसुमति घणाता ने बताया कि इस घटना में श्री बिशालमणी पैन्यूली जी का मकान पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक, बिशालमणी पैन्यूली जी की पत्नी व बेटा घर में सो रखे थे। इस दौरान बादल फटने से आए जलजले में उनका बेटा 15 मीटर दूर बहकर चले गया। ईश्वर की बड़ी कृपा रही कि दोनों मां-बेटे सुरक्षित हैं। इस दौरान भाजपा नेता आनंद सिंह बिस्ट सहित कई सामाजिक प्रतिनिधि घटनास्थल का मौका मुआयना कर लोगों की सुध ले रहे हैं।
छति का आंकलन करने में जुटा जिला प्रशासन
घटना की सूचना मिलते ही टिहरी जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ बीती रात (21 अगस्त 2024 रात्रि) हुई अतिवृष्टि के कारण हुई छति का आंकलन करने में जुटा है। अभी तक प्राप्त सूचना के मुताबिक घुत्तू क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण मकानों को नुकसान हुआ है व कुछ मवेशी मलबे में दबे हैं। बारिश से मोटर पुल व सड़कें भी ध्वस्त हुई हैं, वहीं घुत्तू बाजार में मलबा भर गया है। जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और क्षेत्र के अवरुध मार्गों को युदधस्तर पर सुचारू किया जा रहा है।
प्राथमिक नुकसान का आंकलन
राजस्व विभाग 1- कुल 08 गाय मृत, 01 गोशाला मे दबे होने की आशंका, 03 बछड़े मृत, 03 बैल मृत, एक बैल घायल, 05 गौशाला, 03 भवन आंशिक क्षतिग्रस्त, 02 भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त, होने की सूचना प्राप्त।
2- प्रभावित 02 परिवारों के 10 सदस्यों को सुरक्षा के दृष्टिगत रा. ई .का. नवजीवन आश्रम में रखा गया है।
पेय जल – थाति, भीलग, साकरी, मलेथा, चक्र गांव, समन गांव, मिस वाली, भटगांव, रैतगांव, जोगियाना, भेलुनता, पेय जल लाइन छति ग्रस्त हो गई है। स्थानीय स्तर पर ग्रामों में सुचारु करण का प्रयास किया जा रहा है।
जल संस्थान – चंदला, रानी डांग, गवना तल्ला, भल्ड गाँव, तैल बागी, देवलंग लाइनों को छती होने की सूचना प्राप्त हुई है।
पी. एम. जी. इस. वाई. 1- देवलंग – गंगी किमी 2 पर वास आउट
2- मेंडू- सेंधवाल गाँव ग्रा मोटर मार्ग किमी 1 पर छतीग्रस्त, किमी 2 पर मलवा बोल्डर आने से पुलिया छतीग्रस्त, JCB कार्यरत।
विधुत विभाग – चक्र गाँव, जुगड़ गाँव, चेटवॉर गाँव, देवलंग और घुतु गावों में विधुत वाधित।
SDRF- घनसाली से घुत्त देवलंग वाले रास्ते पर खोज एवं बचाव कार्य गतिमान।
सिंचाई विभाग – ग्रामों में पहुँचने की कार्यवाही गतिमान है।
वाप्कोस विभाग – घुतु देवलंग भाट गाँव ग्रामीण मोटर 1,2,3,4, में मलवा आने से क्षतिग्रस्त 1 JCB कार्य कर रही है मार्ग सुचारु करने की कार्यवाही गतिमान है।
घुत्त में किमी 29 तक मार्ग जल्द सुचारु करने के प्रयास