घनसाली। उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश में घनसाली विधानसभा क्षेत्र के कुछ इलाकों में कुदरत का कहर जारी है।
हाल ही में आई आपदा से बूढाकेदार के लोगों के आंसू सूखे भी नहीं थे कि बीती रात नौताड गदेरे में फ़टे आफत के बादल ने दो लोगों की जान ले ली है। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है। जिसे प्राथमिक उपचार के लिये पिलखी अस्पताल में लाया गया, जहां से उन्हें एम्स ऋषिकेश में इलाज के लिये भेजा जा रहा था, लेकिन उनकी भी मौत हो गई।
सूचना विभाग टिहरी के मुताबिक, विपिन उम्र लगभग 30 वर्ष जिसे सीने में तकलीफ और सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के कारण रात 2 बजे पिलखी से एम्स ले जाया जा रहा था। सभी आपातकालीन प्रयास और उपचार देने के बावजूद दुर्भाग्य से मरीज को बचाया नहीं जा सका। विपिन ने डैम टॉप के निकट दम तोड़ दिया। उसकी बॉडी को डीएच बौराड़ी में लाया गया है।
घनसाली क्षेत्र से मिली जानकारी के मुताबिक जखन्याली के नौताड़ गदेरे में बादल फटने से कुछ मकान टूट गए। इस आपदा में भानु प्रसाद (50) और उनकी पत्नी नीलम (45) की मौत हो गई। जबकि उनके पुत्र विपिन नौटियाल की भी एम्स ले जाते वक़्त रास्ते मे मौत हो गई।
घस्थानीय प्रशासन, पटवारी, विधुत विभाग के लोग आपदा की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए। हालांकि क्षेत्र में भारी बारिश के चलते पूरे नुकसान का आकलन आज सुबह किया जाएगा। इसके अलावा जखन्याली के पास नौताड़ गदेरे के पास एक होटल की भी ध्वस्त होने की सूचना है। मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटरमार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बहने की भी सूचना है।
इस बीच, जैसे ही रात बादल फटने की सूचना सोशल मीडिया पर फैली देश विदेश में रहने वाले घनसाली क्षेत्र के प्रवासियों ने रातभर गांव में फोन आदि माध्यम से लोगों की सुध ली। वहीं हिंदाव व 11गाँव हिंदाव क्षेत्र में भी भारी बारिश से लोग रातभर दहशत में रहे।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से ली आपदा प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के संबंध में बुधवार देर रात्रि सचिव आपदा प्रबंधन से फोन पर वार्ता कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं राहत व बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन,NDRF एवं SDRF की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। श्री केदारनाथ धाम की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। आपदा की दृष्टि से राज्य में जो संवेदनशील क्षेत्र हैं उनकी मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री स्वयं भी कर रहे हैं और अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा कई स्थानों पर भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है, उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकलें। प्रदेशवासियों एवं राज्य में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
आज बंद रहेंगे सभी स्कूल
जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र 01अगस्त, 2024 को बन्द रहेंगे।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 31 जुलाई, 2024 की सांय 06:30 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 01 अगस्त, 2024 को जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (ऑरेंज अलर्ट) होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
उक्त के मध्य नजर जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशों के क्रम में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोके जाने के उद्देश्य से दिनांक 01 अगस्त, 2024 को जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालयों सहित समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किए जाने के आदेश पारित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि आदेश का अनुपालन न करने वाले प्रबन्धक / प्रधानाचार्य की लापरवाही से यदि कोई घटना घटित होती है, तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम- 2005 की सुसंगत धाराओं के अधीन कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।