नैनीताल. एक तरफ जहां कुछ विधायक राज्य सरकार द्वारा कोरोना से निपटने के लिए निर्देशित की गई 15-15 लाख की विधायक निधि CMO को देने में भी कंजूसी कर रहे हैं, वहीं नैनीताल के सांसद श्री अजय भट्ट ने अपनी पूरी सांसद निधि ही कोरोना के बचाव में इस्तेमाल करने के लिए जिला अधिकारी को कहा है.
पूर्व भाजपा अध्यक्ष और नैनीताल के सांसद श्री अजय भट्ट ने जिला अधिकारी नैनीताल और जिला अधिकारी ऊधमसिंह नगर को पत्र लिखकर कहा है कि इस समय पूरे देश में कोरोना कोविड 19 वायरस के कारण 21 दिन तक लाकडाउन है और यह एक राष्ट्रीय आपदा बन गया है. सांसद ने लिखा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में कोरोना के उपचार, बचाव बादि के लिए जो भी दवाई, सैनिटाइजर, दस्ताने, गाउन, मास्क आदि के लिए जितना भी पैसा चाहिए मेरी सांसद निधि से तुरंत रिलीज कर लें. सांसद श्री भट ने लिखा कि आवश्यकता पड़े तो मेरी पूरी निधि ही कोरोना संक्रमण से क्षेत्रवासियों की रक्षा के लिए अवमुक्त कर लें.
वैश्विक महामारी कोरोना #COVID-19 से निपटने हेतु जिलाधिकारी उधम सिंह नगर तथा जिलाधिकारी नैनीताल को सांसद निधि के 2020-21,
कुल मूल्य 05.00करोड़ रुपए को आवश्यकता के अनुरूप उपयोग में लाने हेतु निर्देशित किया.! @BJP4India @BJP4UK @tsrawatbjp pic.twitter.com/fpgzGgFdmp— Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) March 25, 2020
विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मुख्य विकास अधिकारी को जारी किया पत्र
वहीं करोना से मुकाबले को सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में विधायक भी मददगार बन रहे हैं. चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने जहां पिछले दिनों चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की थी, वहीं अब उन्होंने विश्ववव्यापी महामारी कोरोना से कड़े मुकाबले को विधायक निधि से और 35 लाख रुपये अवमुक्त किए हैं. विधायक ने मुख्य विकास अधिकारी को जारी पत्र में कहा है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला चिकित्सालय चम्पावत व संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में इमरजेंसी सेवा के लिए दो-दो वेंटिलेटर खरीदने के लिए उनकी विधायक निधि से 35 लाख रुपये स्वीकृत किए जा रहे हैं. कार्यदायी संस्था के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी को नामित किया गया है.