दिल्ली। उत्तराखंड के सल्ट से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का दिल्ली में निधन हो गया है। वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।
श्री जीना के निधन पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशी धर भगत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
भाजपा अध्यक्ष बंशी धर भगत ने कहा कि श्री जीना हमारे युवा, ऊर्जावान व योग्य कार्यकर्त्ता व विधायक थे और हमेशा संगठन व जनहित में सक्रिय रहते थे। वे एक शालीन व्यक्ति थे और वे हर वर्ग में लोकप्रिय थे ।उनके निधन से पार्टी व समाज को अपूर्णनीय क्षति हुई है।
उन्होंने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे व उनके परिवार को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
हाल में उनकी पत्नी का निधन हुआ था और अब उनके निधन से परिवार पर अवर्णनीय दुःख आ पड़ा है। ईश्वर यह दोहरा दुःख सहन करने की शक्ति परिवार को दे। श्री भगत ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से भी और पूरी पार्टी इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ है।