देहरादून. दीपावली से पूर्व राज्य में एक बार कोरोना ने अपना सिर फिर उठाया है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजो की लेटेस्ट रिपोर्ट की जारी की है. राज्य में आज 783 और नए मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 66788 पहुंच गया है. प्रदेश में अभी तक 60900 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं.
प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 4251 एक्टिव केस राज्य में चल रहे हैं. राज्य में अभी तक 1086 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हो कोरोना से मृत्यु हो चुकी है. अगर कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो आज देहरादून- 227, पौड़ी-108, चमोली- 73, नैनीताल- 71, रुद्रप्रयाग- 61, हरिद्वार- 55, टिहरी- 55, पिथौरागढ़- 53, यूएसनगर- 37, अल्मोड़ा- 18, उत्तराकाशी- 09, बागेश्वर- 09 व चम्पावत के 07 मरीजों में कोरोना मिला है.