मुंबई. कोरोना महामारी के दो साल के अंतराल के बाद एक बार फिर प्रवासी उत्तराखंडी बोरीवली के प्रमोद महाजन स्पोटर्स काम्प्लेक्स में आयोजित गढ़वाल भातृ मंडल के सांस्कृतिक आयोजन ‘उत्तराखंड महोत्सव’ में जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण के जागर गीतों पर जमकर झूम उठे.
भातृ मंडल मुंबई के ‘उत्तराखंड महोत्सव’ के दूसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या में प्रीतम भरतवाण को सुनने बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंडी बोरीवली पहुंचे थे और जैसे ही जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण मंच पर पहुंचे, प्रांगण में बैठे श्रोता-दर्शक अपने लोकप्रिय गायक को अपने बीच पाकर गदगद हो उठे.
अपने चहेते कलाकार के गीतों पर थिरकने के इरादे से पहुंचे प्रशंसकों और उत्तरायणी मकरैण के महत्व के बीच जबरदस्त तालमेल बैठाकर डा. प्रीतम भरतवाण ने मंच संभालते ही भगवान सिद्धिविनायक की भूमि को नमन करते हुए गणेश वंदना से अपने कार्यक्रम की शुरुआत की.
जागर सम्राट के मंच पर पहुंचते ही उनके गीतों पर नाचने के हिलौरें ले रहे आडिएंस के दिलों के जोश को कुछ देर के लिए पद्मश्री भरतवाण ने अपने सधे अंदाज में जोशीमठ के घरों में आई दरारों की संवेदना से जोड़ कर शांत कर प्रांगण में मौजूद मुंबई के प्रवासियों को जोशीमठ के लोगों की पीड़ा के साथ सम्मिलित किया. भगवान बद्री नारायण की भूमि जोशीमठ के लिए भरतवाण ने मंच पर जोशीमठ में विराजमान साक्षात नरसिंग देवता के जागर गीतों से सांस्कृतिक संध्या के सफर को आगे बढ़ाया और महोत्सव में गीत जागरों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से महोत्सव में ऐसा समा बांधा कि समूचा महोत्सव प्रांगण उत्तराखंड की स्वर लहरियों से गुंजायमान हो उठा.
बोरीवली प्रांगण में भक्ति और आस्था के सुंदर गीत जागरों की प्रस्तुति में डा. प्रीतम भरतवाण ने मकर संक्रांति के अवसर पर प्रवासियों को अपनी गीत गंगा की शानदार प्रस्तुतियों में ऐसा सराबोर किया कि उनके जागरों पर कई महिलाओं पर भवगतियां अवतरित हो उठी.
मुख्य अतिथि के रूप में श्री निवृत्ति यादव ने की शिरकत
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसमें यहां आए अतिथियों ने महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया. गढ़वाल भातृ मंडल के सांस्कृतिक आयोजन ‘उत्तराखंड महोत्सव’ में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन सलाहकार बोर्ड के सदस्य श्री निवृत्ति यादव उपस्थित रहे, जिनका सम्मान गढ़वाल भातृ मंडल के अध्यक्ष रमणमोहन कुकरेती ने किया.
बता दें कि श्री निवृत्ति यादव देश के पहले सीडीएस स्व. विपिन रावत जी के गांव, सैंण के विकास का कार्य कर रहे हैं. मंच पर अपने सूक्ष्म संबोधन में श्री निवृत्ति यादव ने सीडीएस स्व. विपिन रावत जी को नमन करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि हम देश के पहले सीडीएस स्व. विपिन रावत जी के गांव में सुविधाओं को पहुंचाने का जरिया बने हैं और सैंण में सभी विकास कार्यों के पूर्ण हो जाने पर वहां एक भव्य कार्यक्रम में इन कार्यों का लोकार्पण देश और राज्य के शीर्ष नेतृत्व द्वारा किया जाएगा.
सामाजिक प्रतिनिधियों ने भी दर्ज कराई उपस्थित
‘उत्तराखंड महोत्सव’ में कई सामाजिक प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की, जिसमें श्री देबचंद जी, श्री हयातसिंह रावत जी, श्री शंकर सिंह रावत जी, श्री अर्जुन सिंह रावत जी, श्री सुशील कुमार जोशी जी, श्री प्रवीण ठाकुर जी, श्री बलबीर सिंह रावत जी, श्री दिलीप बिष्ट जी अदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. सभी अतिथियों का सम्मान गढ़वाल भातृ मंडल के अध्यक्ष रमणमोहन कुकरेजी जी, कोषाध्यक्ष पुरूषोतम नेगी व मंडल के पदाधिकारियों द्वारा किया गया.