व्यासी. उत्तराखंड में चार दिनों की बारिश के बाद आज बद्रीनाथ हाइवे पर पर व्यासी के पास भारी भूस्खलन की खबर है. हाइवे पर आज यह भूस्खलन अचानक हुआ है. 4 दिन की भारी बारिश के बाद पहाड़ों में आज दिन में तेज धूप निकली और इसी कारण जमीन के दरकने, भूस्खलन होने की बात कही जा रही है. भूस्खलन के समय हाईवे पर ऑल वेदर रोड का काम कर रहे कर्मचारी दूर भागने में सफल रहे जिससे किसी जनहानि का समाचार नहीं है.