नवीमुंबई. हाल ही में नवी मुंबई के खारघर में यहां रह रहे लोगों ने श्री नवीन भट्ट के साथ खारघर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। यहां कई जामुन के पौधे खारघर के लिटिल वर्ल्ड माल के पास, रेलवे लाइन के समानान्तर वाली सड़क के डिवाइडर में खाली स्थान पर लगाये गए। इन पौधों को श्री नवीन चन्द्र भट्ट के द्वारा पास के ही पार्क में बीज डाल कर तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें….छलिया नृत्य की गौरवशाली परंपरा
वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्रीमती सुधा गौड़, श्रीमती शांति उप्रेती, श्री सुशील कुमार जोशी, श्री शील सहाय मिश्रा, श्रीमती बीना भट्ट, श्री गायकवाड़, श्री प्रहलाद नांगरे, श्री विलास हेगिस्टे, श्रीमती नंदा रावत, श्री अनिल रावत, श्रीमती रिंकी रावत, श्री जगदीश भंडारी, श्रीमती बीना भंडारी, श्रीमान भास्कर न एवं श्रीमती ललिता भास्करन, कुमारी भूमिका भट्ट, श्री सोमेश भट्ट तथा अन्य लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी लोगों पौधों के सरंक्षण और देखभाल का संकल्प व्यक्त किया।