घनसाली। जहां एक ओर गांव ग़ांव को सड़क से जोड़ने के दावे केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा किये जाते हैं, वहीं कई ग़ांव ऐसे भी हैं जहां लोगों के लिये सड़क आज भी दिवास्वप्न बनी हुई है। एक ऐसा ही ग़ांव है घनसाली विधानसभा के विधायक शक्तिलाल शाह जी के क्षेत्र पट्टी ग्यारह ग़ांव हिंदाव के अंतर्गत आने वाला जमोलना, जहां सड़क के लिये लोग आज भी तरस रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य बनने से पूर्व विकास खण्ड भिलंगना एवं जखोली ब्लॉक के पट्टी ग्यारह ग़ांव हिंदाव को जोड़ेने के लिए प्रस्तावित मोटर मार्ग मैगाधार- भेटी- जमोलना-पोखर मोटर मार्ग 25 साल बाद भी नहीं बन पाया है।
पूर्व प्रधान विनय लक्ष्मी सेमवाल ने रोष प्रकट करते हुए बताती हैं कि राज्य बनने के बाद से लगातार मुख्यमंत्री, लोक निर्माण मंत्री व वित मंत्री के साथ स्थानीय विधायक को ग्राम पंचायत जमोलना को सड़क से जोड़ने के लिए ज्ञापन प्रस्ताव दिये गये, यह काफी चिंताजनक है कि आपदा ग्रस्त दुर्गम ग्राम पंचायत जमोलना को सड़क से जोड़ेने के लिए शासन प्रशासन ने उदासीन व उपेक्षा जनक रवैया अपनाया हुआ है।
ग्रामीणों ने सड़क न बनने पर ‘सड़क नही तो बोट नही’ के नारे के साथ पिछले चुनाव में चुनाव का बहिष्कार किया था।
अब इन दो घाटियों को जोड़ने वाले इस मोटर मार्ग के पक्ष में पूर्व सैनिक भाजपा कार्य कर्ता जीतलाल शाह ने विधायक शक्ति लाल शाह को घेरते हुए कहा की उनके द्वारा इस क्षेत्र की घोर उपेक्षा की गयी है। उन्होंने कहा की पोखार से जमोलना-जंदरवाली ककड़ा-लोस्तु पाख लक्ष्मी नारायण मंदिर पाख मुख्य सड़क से जोड़ा जाना जरूरी है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत पाख में पुरातत्व विभाग की धरोहर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का दिव्य मंदिर तथा ग्राम पंचायत जमोलना में भिलंगना नदी के किनारे पौराणिक व आस्था का केंद्र दिव्य केदारनाथ सदृश्य श्री जलदेश्वर् महादेव मंदिर जंदरवाली भी है।
पूर्व सैनिक जीतलाल शाह ने कहा की यदि यह सड़क नहीं बनी तो जनता फिर चुनाव का बहिष्कार करेगी।
पूर्व प्रधान विनय लक्ष्मी सेमवाल बताती हैं कि जब केंद्र में मेजर जनरल खंडूरी भूतल परिवहन मंत्री थे उनके द्वारा भी इन पटियों को जोड़ने वाली इस सड़क को बनाने के लिए लिखा था।
प्रथम मुख्यमंत्री नित्यानन्द स्वामी, भगत सिंह कोश्यारी, उसके बाद लोक निर्माण मंत्री डॉ. इंडिया हृदेश, मुख्यमंत्री मेजर जनरल खंडूरी, मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, मुख्य मंत्री हरीश रावत, नेता प्रति पक्ष के रूप में अजय भट्ट जी से भी ग्राम जमोलना को सड़क से जोड़ेने की मांग की गई।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने उक्त सड़क के बारे में कहा की उन्होंने विधायको के निर्णय पर छोड़ रखा है। विधायक को कई बार इस के बारे में बताया गया, किंतु ग्रामीणों की समस्यों की समस्या को नजरअंदाज किया गया है, अब अगर यह सड़क नहीं बनती तो जनता के सामने चुनाव वहिष्कार का ही विकल्प होगा।