अंथवालगांव. हिंदाव की प्रचाधारी देवी मां जगदी के होम के दूसरे दिन मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने नारायण मंदिर में जाकर मां जगदी व भगवान लक्ष्मी नारायण का आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर जगदी समिति ने प्रसाद नैथानी का स्वागत किया.
अंथवाल गांव में हो रहे यज्ञ की दूसरे दिन की ग्राउंड रिपोर्ट यज्ञ के प्रधानाचार्य श्री आचार्य उमाशंकर अंथवाल शास्त्री जी के द्वारा-
नौज्युला हिंदाव पट्टी के अंतर्गत ये पावन पवित माघ मास में लक्ष्मी नारायण हिंदाव पट्टी की पर्चाधारी माँ जगत जननी जगदी का ये दिव्य और भव्य यज्ञ का मंगलवार को द्वितीय दिवस था. यहां बड़ी भारी संख्या में देश-विदेश से आये हुये माँ भगवती के जगदी के भक्त जनों ने सुन्दर भगवान यज्ञ नारायण में माँ जगदी के दर्शन किये. मंगलवार को यज्ञ के दूसरे दिन नौज्युला हिंदाव की देव डोलियों का सुन्दर केदार नृत्य सम्पन हुआ.
यज्ञ के प्रधानाचार्य आचार्य उमाशंकर अंथवाल शास्त्री जी ने अपने प्रवचन के माध्यम से समस्त भगवान लक्ष्मी नारायण माँ भगवती के भक्त जनों को भक्ति और श्रद्धा के बारे में ज्ञान प्रधान किया. आचार्य श्री अंथवाल जी ने कहा है कि भावो भाव तिष्ठति देवता…श्रद्धा और भाव में ही परमात्मा निवास करते हैं.
सुन्दर भक्ति मार्ग का वर्णन करते हुये प्रधानाचार्य उमाशंकर जी ने कहा ये यज्ञ समस्त क्षेत्र, उत्तराखंड, देश और विश्व शान्ति के लिए हो रहा है. सभी भक्तों के कल्याणार्थ हेतु सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे सन्तु निरामयः सर्वे भद्राणि पश्यन्तु माँ कश्चिद दुःख भाग भवेत्… सभी भक्त जन सुखी रहे आरोग्य रहें सभी के गृह में धन ऐश्वर्य की प्राप्ति हो, सभी भक्तों का कल्याण हो. आचार्य श्री जी ने कहा कि आज की पूजा अर्चना में प्रार्थना की गई कि माँ भगवती दूर प्रदेश में रहने वाले हिंदाव वासियों की सुख समृधि बनी रहे.
यज्ञ में आए क्षेत्र के लोगों से क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता श्री कुंवरसिंह नेगी ने अपील की कि बड़ी संख्या में मैदानी क्षेत्रों में बस रहे लोग जरूर गांव की तरफ भी ध्यान दें और बहु बेटियों से अपील कि वे गांव की खेतीबाड़ी को बंजर न रहने दें.