( वरिष्ठ पत्रकार श्री जगमोहन आजाद जी की रिपोर्ट)
उत्तराखंड के तीन उम्मीदवारों के वोट कांग्रेस के 69 उम्मीदवारों से अधिक
दिल्ली. कल दिल्ली विधानसभा के चुनाव नतीजे आ गए. इस चुनाव के देश के लिए जो भी मायने हों किंतु दिल्ली के प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए बहुत मायने हैं. यहां करावल सीट से भाजपा के उत्तराखंडी उम्मीदवार मोहनसिंह बिष्ट को आम आदमी पार्टी का तूफान भी नहीं रोक सका, वहीं दिल्ली के विकास का चेहरा कहलाने वाले मनीष सिसौदिया को भी जीत के लिए उत्तराखंडी उम्मीदवार ने रुला कर रख दिया. यह आम आदमी पार्टी का रुझान सुबह से ही बहुमत से पार चला गया था.
पटपड़गंज में वीर बालक रवि अभिमन्यु की तरह लड़े रविंद्र नेगी
ऐसे समय में जब आम आदमी पार्टी के आफिस में ढोल नगाड़े बज रहे थे, उस दौरान पटपड़गंज से चुनाव लड़ रहे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की सांसें अटकी हुई थीं एक नौसिखिया रविंद्र नेगी ने उन्हें छठी का दूध याद दिला दिया. यह वीर बालक रवि अभिमन्यु की तरह लड़ा. इस पहाड़ी बहुल क्षेत्र में प्रवासी उत्तराखंडियों में बहुत गुस्सा था कि आम आदमी पार्टी ने उनको एक भी टिकट नहीं दी. इसलिए सिसौदिया को यह सबक पहाड़ियों ने सिखाया कि आप हमारी उपेक्षा नहीं कर सकते. यदि करोगे तो पश्चताओगे.
रवि ने ठंड में भी सिसौदिया के पसीने लाने का काम किया. रवि नेगी को 66956 वोट मिले और सिसोदिया को 70163 वोट मिले. इस तरह से सिसौदिया की कुल जीत महज 3207 वोटों से हुई. कांग्रेस के लक्ष्मण रावत को 2802 वोट मिले. यदि लक्ष्मण और रवि के वोट मिलाए जाएं तो सिसोदिया की जीत का वोटों की रह जाती.
करावल नगर मोहन सिंह बिष्ट विजयी
करावल नगर में एक बार फिर मोहन सिंह बिष्ट की जीत हुई. उन्हें 96390 वोट मिले जबकि आप के दुर्गेश पाठक को 88498 मत मिले. इस तरह से बिष्ट जी 8223 वोट से जीत गये. यदि बिष्ट जी, रवि और लक्ष्मण के वोटों को जोड़ा जाए तो इन्हें कुल 1 लाख 66 हजार 479 वोट मिले हैं जो कि कांग्रेस के सभी 69 उम्मीदवारों को हासिल मत से अधिक हैं.
मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज विधानसभा में कुल करीब 2.23 लाख वोटर्स हैं, जिनमें से करीब 65 हजार वोटर उत्तराखंड मूल के हैं. सिसोदिया की सीट में आने वाले पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर में सबसे ज्यादा उत्तराखंड के वोटर हैं. सिसोदिया के सामने खड़े उत्तराखंड मूल के भाजपा उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी यहीं रहते हैं. सिसोदिया को यहां पर करीब 3500 वोटों से जीत मिली. भाजपा के रविंद्र नेगी ने 15 में से 10 राउंड तक मनीष सिसोदिया पर बढ़त बनाई थी. हालांकि, वह अंतिम पांच राउंड में पिछड़ गए. यहां से कांग्रेस ने भी उत्तराखंड मूल के लक्ष्मण रावत को टिकट दिया था.
करावल नगर में भाजपा ने उत्तराखंड मूल के पूर्व विधायक मोहन सिंह बिष्ट को टिकट दिया था. उन्होंने बड़े अंतर से आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक को मात दी. मोहन सिंह बिष्ट इस सीट से 1998 से 2015 तक विधायक रहे हैं. उन्हें यहां से 2015 में आम आदमी पार्टी के कपिल मिश्रा ने हराया था, लेकिन बाद में कपिल मिश्रा ने पार्टी छोड़ दी और इस बार भाजपा के टिकट पर मॉडल टाउन से उतरे. इस बार यहां आम आदमी पार्टी की ओर से दुर्गेश पाठक और कांग्रेस की ओर से अरविंद सिंह मैदान में थे. करावल नगर की बात करें तो यहां भी करीब 2.25 लाख कुल मतदाता हैं, जिनमें से करीब 60-65 हजार के आसपास उत्तराखंड मूल के मतदाता हैं.