घनसाली। उत्तराखंड के आयुष मंत्री डा. हरक सिंह रावत के द्वारा कोविड महामारी से बचाव व रोकथाम के लिये आयुष व होम्योपैथिक डॉक्टरों की सेवाएं राज्य व जिला कंट्रोल रूम में देने के निर्णय का होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौहान, प्रदेश महासचिव डॉक्टर गोविंद रावत, प्रदेश सचिव डॉ. मनवर सिंह रावत, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष डॉ. नरेश पैन्यूली, गढ़वाल मंडल सचिव डॉ. अनुभव, डा. शहज जोशी, डा. पंकज पैन्यूली, डॉ. राजेश आदि ने सवागत किया है।
असोसिएशन के पदाधिकारियों ने आयुष मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत जी का आभार व्यक्त करते हुए खुशी व्यक्त की कि आयुष मंत्री जी ने आयुष चिकित्सकों पर भरोसा जताया है।
संघ के प्रदेश महासचिव डॉ. गोविन्द सिंह रावत ने कहा कि सभी होम्योपैथिक चिकित्सक करोना जैसी महामारी में पहाड़ों पर सेवा देने के लिए तैयार हैं।