देहरादून. आगामी 2022 चुनाव की तैयारी के लिए भाजपा ने अपने सभी मोर्चा प्रकोष्ठों को और अधिक सक्रिय करने पर जोर दिया है। इसके अंतर्गत गुरुवार को भाजपा आईटी विभाग ने अपने सभी सांगठनिक जिलों के जिला संयोजको व सह सयोजको की नियुक्ति घोषणा की है।
टिहरी जनपद से श्री हरीश जोशी को जिला संयोजक बनाया गया हैं, वहीं श्री दिनेश भट को जिला सह संयोजक का दायित्व दिया गया. प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2022 चुनावों व कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावनाओं को मध्यनजर रखते प्रदेश भाजपा ने अपने आईटी विभाग को और अधिक मजबूत करने के तहत अपने सांगठनिक जिलों में आईटी के जिला संयोजकों व सह संयोजकों की नियुक्ति की है। श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश आईटी सयोंजक श्री हिमांशु संगतानी द्वारा सभी जिलों के संयोजकों व सह संयोजकों के नियुक्ति की घोषणा की गई है।