घनसाली. जनपद टिहरी गढ़वाल के आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कालेज अखोड़ी (GIC Akhori) में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर अभिभावकों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी रहा।
शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री विक्रम घनाता के नेतृत्व में चले रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का भारी सर्मथन मिल रहा है.
अखोड़ी में धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में आपपास के सामाजिक प्रतिनिधियों ने धरना प्रदर्शन के सर्मथन में अखोड़ी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. आज कांग्रेस नेता व पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह ने धरना स्थल पहुंच कर अभिभावकों की मांग का समर्थन करते हुए राज्य सरकार से शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग की है. धरनास्थल पर आज अन्य सामाजिक प्रतिनिधियों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेशलाल, डा. प्रकाशचंद्र, कुंवरसिंह नेगी (मालगांव), देवेंद्रलाल आर्य (मथकुड़ी) आदि लोग भी धरना के सर्मथन में अखोड़ी पहुंचे.
बता दें कि यहां अभिभावक विद्यालय रा.ई.का. अखोड़ी में बहुत दिनों से शिक्षकों की नियुक्ति और अटैचमेंट शिक्षक की वापसी की मांग शिक्षा विभाग से कर रहे हैं. अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री विक्रम घनाता ने यहां समर्थन देने पहुंच रहे सभी समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि जब तक हमारी यह मांग पूरी नहीं होती हम अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे.
शिक्षामंत्री से मिलीं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण
राजकीय इंटर कालेज अखोड़ी में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर किए जा रहे धरना प्रर्दशन के बीच आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण जी ने राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से मुलाकात कर रा.इ.का. अखोड़ी में प्रवक्ता रसायन विज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र एवं मेडिकल लीव पर चल रहे अंग्रेजी प्रवक्ता की तुरंत नियुक्ति की मांग की.
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री रघुवीर सिंह सजवाण एवं जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोना सजवाण जी ने राजकीय इण्टर कालेज अखोड़ी में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर अभिभावक संघ द्वारा चलाये जा रहे धरना प्रदर्शन के बारे मे माननीय शिक्षा मंत्री जी को अवगत कराया, जिसमें शिक्षा मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.