नवीमुम्बई. नेरुल में चल रहे कौथिग महाकुंभ में हंस फाउंडेशन के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 2 फरवरी को किया गया है. 2 फरवरी को कौथिग प्रांगण में कई विशेषज्ञ चिकित्सक विभिन्न रोगों की जांच करेंगे.
दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाले स्वास्थ्य जांच शिविर में मधुमेह, बीएमआई, नेत्र जांच सहित पूर्ण हेल्थ चेकअप की व्यवस्था की गई है. शिविर में जरूरतमंद लोगों को डाक्टरों की सलाह पर मुफ्त दवा वितरण भी किया जाएगा.
हंस फाउंडेशन के जनसंपर्क अधिकारी श्री विकास वर्मा व प्रकाश चंद जुयाल ने बताया कि प्रवासी व आसपास के रहिवासी इस स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ ले सकते हैं. उल्लेखनीय है कि हंस फाउंडेशन द्वारा अपने सामाजिक उपक्रमों के तहत कौथिग में स्वास्थ्य जांच शिविर पिछले कई वर्षों से लगाया जा रहा है. हंस फाउंडेशन के इन शिविरों में हजारों लोग स्वास्थ्य की जांच कर डाक्टरों की सलाह पर दवा आदि का लाभ ले चुके हैं.
विदित है कि माताश्री मंगला जी और भोलेजी महाराज गरीबों, जरूरत मन्दों के कल्याण की अनेकानेक सामाजिक योजनाओं को हंस फाउंडेशन के जरिए देश भर में संचालित कर रहे हैं. कौथिग के 10 दिवसीय आयोजन में 1 फरवरी को शाम 7 बजे माताश्री मंगला जी व भोले महाराज जी के दिव्य दर्शन मंच पर भी होंगे.