देवप्रयाग. उत्तराखंड में मौसम का रुद्र रूप शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इन सर्दियों में 9 से भी अधिक बार पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के बाद अब पिछले तीन दिनों से जबरदस्त बारिश और तूफान जैसे हालात हैं. कल की बारिश से जहां कई जगह सड़कें छतिग्रस्त हो गई हैं, वहीं भारी नुकसान की भी खबरें आ रही हैं. टिहरी जनपद के घनसाली में भी कल बारिश ने रुकने का नाम नहीं लिया और आज सुबह घनसाली के पार्किंग स्थल पर चीड़ का बड़ा पेड़ गिर जाने से यहां खड़े वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है.
SDRF डॉग स्कॉट टीम पुष्कर मेहता, अमित राठौर व उपनल चालक नंदकिशोर ने बचाई दो की जान
उधर, श्रीनगर-ऋषिकेश मार्गपर तीनधारा के करीब चट्टान खिसकने से वहां से गुजरती एक कार क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे कार में सवार दोनों व्यक्ति कार के अंदर फंस गए. कार के सेंटर लॉक के लग जाने के कारण दोनों सवार अंदर ही फंस गए. पहाड़ी से गिरते पत्थरों को देख कर कोई भी अन्य यात्री सहायता की हिम्मत नहीं कर पाया.
उसी समय SDRF डॉग स्कॉट टीम के कांस्टेबल पुष्कर मेहता, अमित राठौर तथा उपनल चालक नंदकिशोर जो रुद्रप्रयाग से देहरादून जा रहे थे, जिन्होंने घटना को देखा और जान की परवाह न कर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया. तीनों SDRF कर्मियों ने कार में फंसे दो युवकों को निकालने की कोशिश, किंतु कार पूरी तरह से लॉक होने के कारण दोनों यात्री बेहोशी की हालात में थे.
तीनों SDRF कर्मियों ने मिलकर दोनों युवकों को बाहर निकाल कर दो लोगों की जान बचा ली. अगर समय रहते यह रेस्कयू न होता तो किसी अनहोनी से भी इनकार नही किया जा सकता था.
अपने साहसिक कदम एवं मानवसेवा की भावना से SDRF ने दोनों युवकों की जान बचा ली. मोके पर मौजूद सभी यात्रियों ने SDRF के इस साहसिक कारनामे को अपनी आंखों से देखा और सराहना की.
ऊंचाई वाले स्थानों पर जमकर बर्फबारी
राज्य में केदारनाथ, बद्रीनाथ, तुंगनाथ, हेमकुंड और औली सहित ऊंचाई वाले स्थानों पर जमकर बर्फबारी हुई. औली में पर्यटकों ने बर्फबारी का लुत्फ उठाया, वहीं मद्महेश्वर समेत अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई. उत्तरकाशी जिले में गुरुवार से ही बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित मुखबा, हर्षिल, सुक्की, जानकीचट्टी, खरसाली, सांकरी आदि क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है. मसूरी में भी कल से हो रही बारिश से जनजीवन ठप है. धनोल्टी, सुरकंडा देवी, नाग तिब्बा, परी डिब्बा सहित मसूरी के ऊंचाई वाले क्षेत्र लाल टिब्बा में हल्की बर्फबारी हुई.