घनसाली. भारतीय जनता पार्टी द्वारा हाल में मंडल स्तर की नई कार्यकारिणी में भाजपा के स्थानीय कर्मठ कार्यकार्ताओं को नजरअंदाज कर कांग्रेसियों को पद देने को लेकर घनसाली भाजपा में भारी नाराजगी है. भाजपा के समर्पित कार्यकार्ताओं ने एक पत्र के जरिए अपनी यह नाराजगी पार्टी के वरिष्ठों तक पहुंचा दी है.
बता दें कि कुछ समय पूर्व ही पूरे प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी ने अपने मंडल स्तर तक की नई कार्यकारिणी का गठन किया है. इसी के अंतर्गत घनसाली विधानसभा क्षेत्र के बालगंगा मंडल में भी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देगी, किंतु बताया गया है कि यहां पार्टी ने अपनों की बजाए कांग्रेसी कार्यकर्ता पर ज्यादा विश्वास जताया है.


पार्टी के इस मनमाने फैसले से बाल गंगा मंडल में सक्रिय व निष्ठावान कार्यकर्ता अपनी अनदेखी से नाराज हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि बाहरी व्यक्तियों व कांग्रेसियों को महत्वपूर्ण पदों पर बैठा कर हमारी उपेक्षा की गई है. इस बात की शिकायत कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष माननीय बंशीधर भगत, विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी आदि को खुला पत्र लिखकर की है. पत्र में सक्रिय कार्यकर्ताओं को दायित्व ना दिए जाने पर भी पार्टी को अवगत कराया गया है कि यहां पद सृजन में गुटबाजी हुई है और मांग की है कि मंडल में कांग्रेसी और निष्क्रिय लोगों को हटाकर सक्रिय निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही जगह दी दिया जाए.













