टिहरी। घनसाली की महान जनता की कई मांगों को लेकर पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने जिला अधिकारी कार्यालय नई टिहरी में अनिश्चतकालीन धरना शुरू कर दिया है।
पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने घनसाली क्षेत्र के दूरस्थ इलाकों में मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट की दिक्कतों, बदहाल सड़कों और हिंदाव के धमातोली में उपतहसील की मांग आदि मुद्दों पर एक बार फिर अपनी आवाज बुलन्द की है।
राज्य में 2012 के सबसे तेज तर्रार युवा विधायक और धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगें मनवाने के लिये मशहूर भीमलाल आर्य अब उसी एक्टिव मूड में 2022 से पहले घनसाली की तमाम समस्याओं को लेकर मुखर हो गए हैं।
घनसाली के विकास के लिये और घनसाली के आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिये अपनी ही तत्कालीन सरकार से बगावत करने वाले भीमलाल आर्य के पुराने रूप में फिर सक्रिय होने से घनसाली की जनता की उम्मीदें फिर बढ़ गई हैं।
मंगलवार को अपने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के दौरान घनसाली की समस्याओं को लेकर भीमलाल आर्य ने भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया है।
पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार द्वारा घनसाली विधानसभा की घोर उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में पूर्व सरकार द्वारा 68 सड़कें, 18 सटील गार्डर पुल की वित्तीय स्वीकृत व शासनादेश हो चुके थे, लेकिन यह सरकार उन पर काम नहीं कर रही है।
पूर्व विधायक ने कहा कि घनसाली विधानसभा के सीमांत गांव मेड, मरवाडी, निवालगॉव, गंगी, गेवाली, पिंसवाड, गोनगड, आरगढ, केमर, भिलग, नैलचामी, हिंदाव में मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट आदि की समस्या से जनता को आज भी जूझना पड़ रहा है। अपने आंदोलन प्रदर्शन के बल पर टिहरी बांध के ऊपर आवागमन शुरू करवाने वाले पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने अब इस मार्ग पर 24 घण्टे सभी तरह की आवाजाही की मांग की है।
इसके अलावा भीमलाल आर्य ने कहा कि नदियों में स्थानीय लोगों को रेत चुगान की अनुमति दी जानी चाहिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर, उप स्वास्थ्य केंद्र पंजा भिलंग को आधुनिक सुविधा व भिलंगना विकासखंड के पुनर्गठन की भी मांग दोहराई है। घनसाली विधानसभा में पालीटेक्निक कालेज, धमातोली हिंदाव में उप तहसील, नवीन बालगंगा विकासखंड की भी मांग की। इस दौरान पूर्व विधायक के साथ धरने में कांग्रेस प्रदेश सचिव अरुणोदय सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
जिला मुख्यालय में घनसाली की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर पूर्व विधायक भीम लाल आर्य जी के नेतृत्व में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। घनसाली के विकास की लड़ाई पूरी होगी ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।
-अरुणोदय सिंह नेगी, प्रदेश सचिव कांग्रेस