चमोली. प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं पंचायत राज मंत्री अरविंद पाण्डेय एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को चमोली पहुंचे. इस दौरे के दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने एक अहम जानकारी देते हुए कहा कि सरकारी शिक्षा को मजबूत बनाने को लेकर प्रदेश सरकार प्रत्येक ब्लाक में दो दो अंग्रेजी मीडियम स्तर के अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोंलने जा रही है.
हरेला पर्व की दी बधाई, बालिका इंटर कालेज कर्णप्रयाग में फलदार पौधे रोपे
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय जी ने चमोली जिले के ग्वालदम, थराली, नारायणबगड़ व सिमली और बालिका इंटर कालेज कर्णप्रयाग में उन्होंने फ़लदार पौधे लगाए. बालिका इंटर कालेज कर्णप्रयाग में फलदार पौध रोपण करने के बाद उन्होंने स्कूली बच्चों व शिक्षक शिक्षिकाओं को हरेला पर्व की बधाई देते हुए कहा कि सभी लोगों को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों और परिजनों के जन्मदिन पर एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए, इस बात का सभी को संकल्प लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रकृति से प्रेम करना चाहिए, तभी पर्यावरण स्वच्छ व सुंदर बन सकेगा. गैरसैंण को स्थायी राजधानी को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है. प्रदेश वासियों को अवश्य इसका लाभ मिलेगा.