धमातोली. जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लाक की पटी हिंदाव में ग्राम सभा भौणा तल्ला के लिए बनाई जा रही नई सड़क पर बांझ बुरांश के अंधाधुंध पेड़ों के काटे जाने और बिना किसी सर्वे के रोड काटे जाने को लेकर स्थानीय लोगों आक्रोश आज एक बार फिर फूट पड़ा है. आज स्थानीय युवाओं से शोसल मंच युवा क्रांति ने रोड पर चल रहे कार्यों की गुणवत्ता और निरीक्षण पर यहां पहुंचे अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी घनसाली का घेराव किया.
अधिशासी अभियंता से यहां जुटे युवाओं ने पेड़ काटे जाने से लेकर और बिना सर्वे किए अनाप शनाप तरीके से काटी गई सड़क के कारण मकानों पर मंडरा रहे खतरे को लेकर अपनी बात रखी, जिस पर अधिशासी अभियंता द्वारा लोगों की समस्या के समाधान करने का लिखित रूप में आश्वासन दिया गया.
उल्लेखनीय है कि धमातोली चांजी मोटर मार्ग से 3 K.M. ग्राम पंचायत चांजी में (छैई नामे तोक) से भोणा तल्ला के लिए बनाए जा रहे मोटर मार्ग में 1-KM दायरे के में ही कई पेड़ काट दिए गए हैं. ग्रामीणों द्वारा इन पेड़ों की संख्या अपनी शिकायत में लगभग 2500-3000 बताई गई है. ग्रामीण इस बात की शिकायत लोक निर्माण विभाग और सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर भी कर चुके हैं.