प्रतापनगर. राज्य निर्माण के बाद टिहरी बांध के कारण कई सालों तक जनपद मुख्यालय से अलग थलग पड़े उत्तराखंड के प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र (Pratapnagar Assembly Constituency) में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण जी और क्षेत्रीय विधायक विजय सिंह पंवार (MLA Vijay Singh Panwar) के प्रयासों से अब विकास कार्यों ने जोर पकड़ लिया है।
भाजपा सरकार द्वारा पिछले दिनों प्रतापनगर क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित डोबरा चांठी पुल के लोकार्पण के बाद यहां आज एक और विकास कार्यों की बड़ी सौगात जिला पंचायत अध्यक्षा टिहरी श्रीमती सोनादेवी सजवाण जी और क्षेत्रीय विधायक विजय सिंह पंवार ने दी है। धारमंडल पट्टी के कफलोग जिला पंचायत वार्ड में आज 31 लाख की विकास योजनाओं का लोकार्पण विधायक विजय सिंह पंवार और जिला पंखयत अध्यक्ष सोना सजवाण के हाथों किया गया।
रजाखेत में हाईटेक शौचालय के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सजवाण जी ने राजकीय इंटर कालेज मदननेगी में अतिरिक्त कक्षा-भवन के लिए पांच लाख रुपए एवं रजाखेत में हाईटेक शौचालय के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण जी ने कहा कि हम क्षेत्र के विकास के लिए हर पल तत्पर हैं और जनता की जो समस्याएं हैं उनके निदान के लिए लगातार प्रयासरत हैं। क्षेत्रवासियों को विधायक विजय सिंह पंवार ने भी क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए सदैव जनता के साथ रहने का आश्वासन दिया।
यहां आयोजित लोकार्पण समारोह में राज्य मंत्री दर्जा धारी श्री रोशन लाल सेमवाल जी, जिला पंचायत सदस्य अखोड़ी श्री रघुवीर सजवाण जी, जाखणीधार की ब्लाक प्रमुख श्रीमती सुनीता देवी जी, पट्टी धारमणडल के कफलोग से सदस्य जिला पंचायत बलवन्त सिंह रावत जी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।