घनसाली। घनसाली विधानसभा क्षेत्र (Ghansali Constituency) के पट्टी हिंदाव और ग्यारहगांव हिंदाव के आम लोगों ने आज क्षेत्रहित के मुद्दों पर एक चौपाल का आयोजन जगदीगाड के निकट नागराजा मंदिर परिसर में किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दोनों पट्टियों की जागरूक जनता और सामाजिक राजनीतिक प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता श्री विक्रमसिंह घनाता (गुड्डू घनाता) जी ने बैठक के बारे में बताया कि क्षेत्र के लोगों ने नागराजा राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण में आज चौपाल लगाई और इस चौपाल की खास बात यह रही कि सभी दल एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि आम नागरिक की तरह चौपाल में बैठे।
करखेड़ी रोड की जल्द ही डीपीआर तैयार करने का आश्वासन
बैठक में घनसाली क्षेत्र के विधायक शक्तिलाल शाह (MLA Shaktilal Shah) जी भी जनता के बीच पहुंचे और क्षेत्र के रुके विकास कार्यों को 10 फरवरी 2021 तक सिलासौड रोड एवं राजकीय इंटर कालेज मथकुड़ी सैंण को अटल आदर्श विद्यालय का शासनादेश जनता को उपलब्ध करने की बात कही। इसके साथ ही विधायक शक्तिलाल शाह (MLA Shaktilal Shah) ने करखेड़ी रोड की जल्द ही डीपीआर तैयार करने का आश्वासन यहां उपस्थित लोगों को दिया है। क्षेत्र के लोगों ने यहां बैठक में इस आशय का लिखित आश्वासन विधायक शक्तिलाल से लिया है।
विधायक शक्तिलाल ने अपने भाषण में यहां उपस्थित जनता को आश्वस्त किया कि यह मेरा गृह क्षेत्र है और विकास कामों को करने मैं प्रतिबद्ध हूं।
इस दौरान यहां पिछले दिनों सोशल मीडिया पर उक्रांद नेता संदीप आर्य (Sandeep Arya) द्वारा उठाए गए मूलगड हुलानाखाल अखोड़ी रिंग रोड की घटिया पेंटिंग पर भी क्षेत्रवासियों ने जांच करवाने की मांग की है। जिस पर विधायक ने जांच की करवाने की बात कही।
बैठक में भाजपा कार्यकर्ता श्री दर्शनलाल आर्य (Darshanlal arya), कैप्टन श्री केदार मालध्या, शिक्षा विद् श्री कुंवर सिंह नेगी, श्री विक्रम नेगी, उक्रांद नेता श्री संदीप आर्य, क्षेत्र पंचायत राजेश अंथवाल, श्री राम पंचोला, प्यारेलाल, सहित चटोली, खणदु, सरपोली, पंगरियाणा, बडियार, अंथवालगांव, पुर्वालगांव, कुराणगांव आदि के प्रधान गण सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
गुड्डू घनाता के भाषण को जबर्दस्त प्रतिसाद
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता श्री विक्रमसिंह घनाता (गुड्डू घनाता) जी के संबोधन को क्षेत्र के दूर प्रदेश में रहने वाले लोगों का जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है। इस चौपाल में सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू घनाता जी ने अपने संबोधन में क्षेत्रहित के मुद्दों पर यहां विधायक शक्तिलाल शाह से साफ कहा कि अगर हमारे विधायक जी से हमारे क्षेत्र के मूलभूत कार्य नहीं होते हैं, तो वे हमें बताएं कि हम नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि अब एक साल रह गया है दो साल रह रखा है, यह बहानेबाजी बिल्कुल नहीं चलेगी। साथ ही गुड्डू घनाता ने विकास कार्यों में टिहरी की सांसद द्वारा भी क्षेत्र की अनदेखी पर विधायक जी का ध्यान अवगत कराया।गुड्डू घनाता ने कहा कि मैं पिछले 15 सालों से देख रहा हूं कि हमारे क्षेत्र में जो विकास हुआ वह जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष जी के सौजन्य से हुआ, लेकिन एक भी काम सांसद का क्षेत्र में नहीं दिखा।
खत्म हो रहा जनता का धैर्य
उल्लेखनीय है कि केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे राज्य के चहुंमुखी विकास में हिंदाव और ग्यारहगांव हिंदाव क्षेत्र की जनता सड़क शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं से अपने को पीछे पा रही है। 2017 के विधानसभा चुनाव में घनसाली विधानसभा से भाजपा के विधायक शक्तिलाल शाह को जनता ने प्रचंड मतों से विजय बनाकर उम्मीद लगाई थी कि अब इस पिछड़े क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी। लेकिन माननीय विधायक जी की सुस्त कार्यप्रणाली से घनसाली विधानसभा की जनता डबल इंजन की सरकार में भी खुद को ठगा सा महसूस कर रही है और यही कारण है कि उनके गृहक्षेत्र हिंदाव के लोगों का धैर्य अब खत्म होने को है और 22 के कार्यकाल खत्म होने से पहले उनका ध्यान क्षेत्र की समस्याओं की ओर इस चेतावनी के साथ आकृष्ट किया जा रहा है, कि काम नहीं तो वोट नहीं।