देहरादून. केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून पर यू टर्न लेने और चार धाम के कपाट बंद होने के बाद उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहित अब आर पार की लड़ाई के लिए मैदान में उतर आए हैं.
पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्रसिंह रावत को केदारनाथ से बिना दशर्न किए वापस लौटाने और तीखे विरोध के बाद अब तीर्थ पुरोहित समाज मंत्रियों के आवासों की घेराबंदी में लग गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, आज मंगलवार को तीर्थ पुरोहितों ने देहरादून में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के आवास के बाहर धरना देकर ‘शीर्षासन’ कर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग दोहराई है. तीर्थ पुरोहित अब आंदोलन को तेज करने के मूड में हैं और 27 नवंबर को ‘काला दिवस’ मनाकर अपना विरोध जताएंगे. इतना ही नहीं तीर्थ पुरोहित गैरसैंण में होने वाले आगामी विधानसभा सत्र जो कि 7 दिसंबर से होना है, इस सत्र के दौरान विधानसभा भवन पर बड़े आंदोलन की तैयार में हैं.