पटना. कोरोना वायरस के अंधकार को प्रकाशमय करने के लिए आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की बालकानी, छज्जा, दरवाजे पर दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाने की माननीय प्रधानमंत्री जी की अपील पर आज लोग मिटी के दीपक खरीदते देखे गए. बिहार, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद आदि स्थानों पर लाकडाउन में गरीबों में आर्थिक संकट की बीच दीपक बनाने वालों के जीवन में भी प्रधानमंत्री जी की अपील से रौशनी कौंध गई है. दीपावली और अन्य प्रकाश पर्वों में चीन की झिलमिल लड़ियों के बीच अपने अस्तित्व को बचाने में जुटे दीपक बनाने वाले कामगारों के जीवन में 5 अप्रैल को दीवाली का माहौल है.
Moradabad: People purchase earthen lamps to light them at 9 PM today as urged by Prime Minister Narendra Modi as a gesture to win over darkness in this time of despair due to #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/so7IcSPU5B
— ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020