ऋषिकेश। ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ़ में ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल के प्रयास से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टीकाकरण शिविर गांव के सामुदायिक भवन (हमारू अपणु) में आयोजित किया गया जहाँ 150 से ज्यादा बुजुर्गों को कोरोना टीका लगाया गया।
45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिये आयोजित टीकाकरण शिविर में भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने उत्साह के साथ टीका लगवाया।
कैम्प में उपजिलाधिकारी ऋषिकेश मनीष कुमार व पटवारी सतीश जोशी भी कुछ समय के लिये मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कोविड-19 के टीके के लिए जागरूकता अभियान चलाकर साठ वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को टीका लगाया जा रहा है।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व समाजसेवी शांति प्रसाद थपलियाल ने कहा कि गांव से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहुत दूर है। टीका के लिये पीएचसी तक बुजुर्गों आने में समस्या हो रही थी, जिसके कारण खदरी ग्रामसभा में विशेष कैम्प का आयोजन कर बुजुर्गों को कोविड -19 का टीका लगाया गया। जिसे लेकर बुजुर्गों ने सरकार के इस कार्य की सराहना की।
ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल ने इस नेक पहल के लिये जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया। रजिस्ट्रेशन कार्य में आशा, एनम व आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने सहयोग किया।
इस अवसर पर ग्रामप्रधान संगीता थपलियाल, चिकित्सा अधिकारी डॉ गिरीश रावत, शांति प्रसाद थपलियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीकांत रतूड़ी, गणेश बिजल्वाण, दिनेश कुलियाल, सुनील चंदोला, जीतराम थपलियाल, अतुल थपलियाल आदि लोगों ने टीकाकरण कैम्प में सहयोग किया।