देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना की बढ़ती रफ़्तार ने राज्यवासियों, सरकार और स्वास्थ्य महकमें की चिंता बढ़ा दी है. राज्य में एकबार फिर आज हजार के पार यानी 1015 नए कोरोना मरीज मिले हैं. अब राज्य में कुल अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 28226 हो चुकी है इनमें से 18783 लोग ठीक भी हुए हैं. चिंता 377 मौतों से भी बढ़ रही है.
राज्य में एक्टिव केस 8955 हो गए हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जी की आम जनता से मास्क और सामाजिक दूरी की अपील के बावजूद देहरादून, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार व नैनीताल में कोई परिरवर्तन नजर नहीं आ रहा है और यहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज भी सबसे ज्यादा मरीज देहरादून 275, हरिद्वार 157, ऊधमसिंहनगर 248, नैनीताल 118, पौड़ी गढ़वाल 58, पिथौरागढ़ 41, रूद्रप्रयाग 30, टिहरी गढ़वाल 21, अल्मोड़ा अ चमोली 24-24 व उत्तरकाशी से एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है.
एक नजर कुल संक्रमितों के रिकार्ड पर
- 11 अप्रैल तक राज्य में कुल 35 संक्रमित
- 11 मई तक राज्य में कुल 68 संक्रमित
- 11 जून तक राज्य में कुल : 1637 संक्रमित
- 11 जुलाई तक राज्य में कुल 3417 संक्रमित
- 11 अगस्त तक राज्य में कुल 10432 संक्रमित
- 10 सितंबर तक राज्य में कुल 28226 संक्रमित
-
10 सितंबर तक राज्य में कुल एक्टिव केस 8955