चमियाला. टिहरी लोकसभा के दो बार सांसद, तीन बार विधायक एवं स्वतंत्रता सेनानी रहे स्व. त्रेपन सिंह नेगी जी के पौत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव, युवा कांग्रेस टिहरी के जिला अध्यक्ष श्री अरुणोदय सिंह नेगी के नेतृत्व में आज दिनांक 9 अक्टूबर 2020 को विधानसभा घनसाली में समस्त कांग्रेस जन एवं नागरिकों द्वारा उत्तर प्रदेश हाथरस मामले को लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए चमियाला बालगंगा तहसील प्रांगण में घंटे का मौन सत्याग्रह कार्यक्रम कर सरकार को जागृत करने का प्रयास किया गया.
इस अवसर पर श्री अरुणोदय सिंह नेगी ने कहा कि देश भर में हो रहे इस प्रकार कि कृत्य दुखद हैं, ऐसे गुनहगारों को फांसी की सजा होनी चाहिए एवं हाथरस में हुई अमानवीय घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. नेगी ने कहा, एक और पीड़ित परिवार अपनी बेटी की मौत से शोक में है वहीं दूसरी ओर उन्हें सहारा देने के बजाय नारको टेस्ट जैसे प्रमाण के लिए कहा जा रहा है.
स्व. श्री रामविलास पासवान जी के निधन होने के कारण जन आक्रोश रैली के कार्यक्रम को स्थगित किया. 12:00 बजे से 1:00 बजे तक चले मौन सत्याग्रह कार्यक्रम के बाद तहसीलदार बालगंगा के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया जी को पत्र प्रेषित किया.
कार्यक्रम में पूर्व विधायक भीम लाल आर्य जी, पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री विजय गुनसोला जी, पूर्व ब्लाक प्रमुख धनीलाल शाह जी, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख श्री अब्बल सिंह रावत जी, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव श्री संजय लाल शाह जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री दिनेश लाल जी, कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष श्री सूर्यप्रकाश रतूड़ी जी, कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष प्यार सिंह बिष्ट जी, पूर्व जेष्ठ प्रमुख श्री पूरब सिंह पवार जी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री आशीष जोशी जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री चंद्रप्रकाश रतूड़ी जी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री उमेद सिंह नेगी जी, एनएसयूआई के नेता श्री विकास भूषण नेगी जी, कांग्रेस नेता श्री उत्तम सिंह रावत जी आदि साथी मौजूद रहे.