देहरादून। शुक्रवार को कांग्रेस ने अपने नगर निकाय प्रत्याशियों की सूची जारी की दी है। घनसाली से कांग्रेस ने शंकर पाल सजवाण को अपना उम्मीदवार बनाया है। सजवाण पिछले कार्यकाल में भी नगर पंचायत के ध्यक्ष थे। वहीं चमियाला से कांग्रेस ने एक बार फिर ममता पवार पर ही भरोसा जताया है। कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर निगम श्रीनगर से श्रीमती मीना रावत, नगर निगम काशीपुर से श्री संदीप सहगल, हल्द्वानी से ललित जोशी को प्रत्याशी बनाया गया है। टिहरी नगरपालिका से कुल्दीप पंवार, कीर्तिनगर से रामलाल नौटियाल, ढालवाला उर्मिला राणा, उत्तरकाशी से दिनेश गौड, चिन्यालीसौड दर्शन लाल, रूद्रप्रयाग से दीपक भंडारी, पीपलकोटी जयंती राणा, पुरेाला से बिहारी लाल शाह, तिलवाडा से श्रीमती सीमा देवी, गुप्तकाशी बीना देवी, अगस्त्यमनि राजेन्द्र गोस्वामी, उखीमठ रीता पुष्पवाण को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है।