उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने शनिवार को जनपद उत्तरकाशी के जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पीपीई किट पहनकर कोविड मरीजों से मिले व उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल के डाक्टर्स, नर्स तथा सम्बन्धित स्टाॅफ लगातार समर्पित भाव से लगे हुए है व करीब 3-4 घंटे पीपीई किट पहनकर अपनी सेवाएं दे रहे है। सभी कोरोना वारियर्स के बेहतर कार्य के लिए प्रशंसा की। उसके उपरांत मुख्यमंत्री ने कोविड केयर सेन्टर जीएमवीएन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व मरीजों से मिले।
मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में स्थापित 200 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानंद, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजलवाण, विधायक पुरोला राजकुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, राष्ट्रीय मंत्री भाजपा डॉ. स्वराज विद्वान, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित मौजूद थे।