बड़कोट। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने आज बड़कोट में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया और दवाइयों, खान-पान एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि सेंटर में चिकित्सकों द्वारा नियमित देखभाल की जा रही है और भोजन, स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्थाएं भी अच्छी हैं। इसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव का भी निरीक्षण किया और कोविड सेल से होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से फोन से वार्ता कर उनका हालचाल जाना।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तरकाशी जनपद में कोविड के नियंत्रण के लिए अच्छे प्रयास हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री यतीश्वरानंद एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
52 करोड़ 37 लाख रूपए की 26 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने आज उत्तरकाशी में लगभग 52 करोड़ 37 लाख रूपए की 26 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, जिनमें से 17 करोड़ 41 लाख रूपए की 12 योजनाओं का लोकार्पण एवं 34 करोड़ 46 लाख रूपए की 14 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानंद ,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।